अवैध रूप से शराब लाते ईको गाड़ी सहित एक गिरफ्तार

0
- Advertisement -

खेड़ली, अलवर। इकलेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता

आरोपी की गाड़ी से 3 पेटी अवैध देशी शराब जब्त,
आरोपी रघूवीर उर्फ कुका कों गिरफ्तार किया
एएसआई चरणसिंह ने नाकाबंदी के दौरान की कार्यवाही,खेड़ली थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जने को मय शराब सहित गिरफ्तार किया है
खेड़ली थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि आज सुचना मिली की मंडावर की तरफ से एक गाड़ी में शराब आ रही है
जिस पर पुलिस थाने के एएसआई चरणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घाटा भावर के समीप नाकाबंदी की जहां सामने से आ रही ईको गाड़ी कों रूकवाया तथा तलाशी ली तो गाड़ी में 3 पेटी देशी शराब रखी जिस पर गाड़ी और शराब को जब्त कर आरोपी रघूवीर उर्फ कुका जाति मीणा को गिरफ्तार किया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

महावीर प्रसाद प्रसाद थाना अधिकारी
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here