
दिल्ली। गृहयुद्ध की आग में जल रहे सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन कावेरी’ ।
ऑपरेशन कावेरी के तहत वतन वापसी के लिए करीब 500 भारतीय सूडान एयरपोर्ट पहुंचे। सूडान में फंसे 60 से 65 राजस्थानियों की भी होगी वतन वापसी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सूडान में तीन हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं और इन सभी को यहां से सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद शुरू हो चुकी है जल्दी सब की वतन वापसी होगी।
सूडान में फंसे राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी के लिए सीएम अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय करो राजस्थान लोगों को निकालने की कवायद तेज की है जल्दी की सभी राजस्थानी ओं को ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा पहली खेप में 7 से 65 राजस्थानी की वतन वापसी होग
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हां आवासीय आयुक्त और उनकी टीम सभी लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पूरी तरह तैयारपूर्व में भी यूक्रेन संकट के दौरान आवासीय आयुक्त कार्यालय और राजस्थान फाउंडेशन द्वारा सक्रिय कार्य कर राजस्थानी छात्र छात्राओं को सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाया गया था