लोग टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।( विशेष संवाददाता) सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग के बच्चों ने स्वच्छता वाले के तहत आज विद्यार्थियों द्वारा रामबाग चौराहा से लेकर जेडीए चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने स्लोगन और प्लकार्डस द्वारा आम जन को जीवन में स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पहले विद्यालय की प्राचार्या कमलजीत यादव ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को मानव श्रृंखला बनाने के लिए रवाना किया।
इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक द्वारा विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए नागरिकों को जागरूक किया। विद्यालय के नन्हे- मुन्ने बालकों ने देश के महापुरुषों और वीरांगनाओं की वेशभूषा धारण कर स्वच्छता संबंधी उनके विचारों को भी प्रोत्साहित किया।