
जयपुर । सर्व समाज को एकजुट करने व भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से भारतीय सनातन संस्कृति रक्षक संस्थान के प्रमुख महामंत्री कस्तूरचंद मिश्रा को हवा महल के विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने ध्वज लेकर अबू धाबी के लिए रवाना किया। मिश्रा ने कहा कि वह देश में खुशहाली भाईचारे और शांति के लिए भारतीय परंपरा को निभाते हुए पूरे देश में ध्वजा यात्रा लेकर जा रहे है।भाईचारा व शांति के की स्थापना के लिए भारतीय परम्परा को निभाते हुए आबू धाबी दुबई में मन्दिर बना है ।
इससे पूर्व जयपुर के पूर्व सांसद रामचंद्र बोहरा और कमलेश जी महाराज ने उन्हें ध्वजा सौपी । विधायक बालमुक्द आचार्य , कमलेश महाराज, सिद्धपीठ मुहाना द्वारा ध्वज को प्रमुख महामंत्री सनातन संस्कृति रक्षक संस्थान के कस्तुरचंद्र मिश्रा धर्मपत्नी शालू मिश्रा व सम्यक मिश्रा को आबू धाबी दुबई स्वामी नारायण मंदिर के लिए रवाना किया । सुभाष चंद्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन संस्कृति रक्षक संस्थान मैं भी मिश्रा को शुभकामनाएं दी।