Home rajasthan संगरिया पुलिस ने दो डोडा पोस्त तस्करों को पकड़ा

संगरिया पुलिस ने दो डोडा पोस्त तस्करों को पकड़ा

0

हनुमानगढ़ (जसविंदर सिंह संवाददाता ) राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थाे एवं हथियारो की तस्करी एवं उपयोग का प्रचलन रोकने, स्थाई वारण्टी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े , वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरन्तरता मे संगरिया पुलिस ने बीती रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पोस्त बरामद करते हुए दो जनों को वाहनों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संगरिया थानाप्रभारी धर्मपाल सिंह मय स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान सड़क आम बोलावाली से ढाबां नजदीक गांव बोलावाली से आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी पुत्र मखन सिंह जटसिख निवासी ढाणी चक 5 पीटीपी इन्द्रगढ हाल वार्ड 35 संगरिया एवं सुरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल कस्वां जाट निवासी वार्ड 12 बोलावाली तहसील संगरिया को एक क्विंटल 28 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ तथा एक कार तथा एक बाईक सहित गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य आरोपी जितेन्द्र सिह मोका से फरार हो गया।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/06/VIDEO_dcf708de-97f3-4cfb-bdba-d8a718f86765.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version