लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। श्री गोपाल सागर आश्रम ट्रस्ट ग्राम विधानी गोनेर रोड जयपुर सांगानेर की ओर से हर वर्ष की भांति श्री विधाणी परिक्रमा महोत्सव 29 सितंबर रविवार से 4 अक्टूबर शुक्रवार तक आयोजित किया जाएगा।
मिथिला बिहारी महाराज, लक्ष्मी निधि जी और सरजू बिहारी जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। स्वयं मिथिला बिहारी महाराज जी ने विधाणी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री श्री 108 स्वामी श्री भजनानंद जी महाराज ,श्री बड़े बाबा एवं पूज्यपात श्री श्री 1008 स्वामी चेतन दास जी महाराज श्री छोटे बाबा, पूज्यपात श्री श्री 1008 स्वामी भजन आनंद जी महाराज की धर्मपत्ति पत्नी प्रातः स्मरणीय पूजनीय मां साहब श्री श्री 1008 बनारसी देवी का पाटोत्सव अश्विनी शुक्ला द्वितीया, शुक्रवार 4 अक्टूबर को विधाणी आश्रम में संपन्न होगा।
इस अवसर पर विधानी आश्रम में अखंड रामधुनि का आयोजन एवं भजन संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। शोभायात्रा 4 अक्टूबर को मंदिर श्री जगदीश जी महाराज गोनेर से निकली जाएगी जो आश्रम के लिए शाम 3:00 बजे प्रारंभ होगी । विधाणी परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और भागवत कथा का सुधापन करेंगे। आश्रम में लंबे समय से विधानी परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं ।भजन संध्या में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं । इस दौरान भक्तिमय माहौल श्रद्धालु डूब जाते हैं।