जयपुर । आज माहेश्वरी समाज के शताब्दी वर्ष (अमृत महोत्सव) के अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक गोठ और महेश मेले आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला थे। कार्यक्रम में विशिष्ट स्थिति के तौर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मौजूद रही। इस दौरान ओम बिड़ला और दिया कुमारी ने माहेश्वरी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदारमल भाला, महामंत्री मनोज मूंदड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक लड्डा, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप जी बिहाणी, सीताराम जी, पूर्व विधायक अशोक लाहोटी, हरिनारायण, सुनील जाजु, रामावतार , माहेश्वरी समाज के समस्त गणमान्य एवं सम्मानित प्रतिभाएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग मौजूद रहे।