जयपुर।
राष्ट्र सेविका समिति सांगानेर विभाग की ओर से प्रतापनगर स्थित उच्च आदर्श विद्या मंदिर में सात दिवसीय “प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग” का आयोजन 25 दिसंबर से किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ओम हॉस्पिटल चाकसू की निदेशक डॉ. राशि अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र हित में राष्ट्र का कार्य करने के लिए हमारी माताओं ,बहनों ने अपनी बेटियों को भेजा है, उनका अभिनंदन है। हमें अपनी संस्कृति को न भूलते हुए राष्ट्र की सेवा करने के लिए सदैव इसी प्रकार तत्पर रहना होगा तथा संगठित रहकर देश के लिए कार्य करना होगा।
मुख्य वक्ता नर्बदा इंदौरिया ने कहा कि परिवार, समाज, संस्कार, विचार, व्यवहार से जुड़ी जितनी भी चुनौतियां हैं उन सबका समाधान मातृशक्ति के पास है, किसी भी देश के विकास में मातृशक्ति का सबसे अहम योगदान होता है और आज राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रही हैं। समिति अपनी नित्य शाखा पद्धति के माध्यम से बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं को संगठित करके समाज जागरण का कार्य करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ गायत्री यज्ञ से किया गया। वर्ग में महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यशालाएं भी हुई। मुख्य रूप से महिलाओं को स्वरक्षणक्षम से जुड़ी बारीकियां समझाई गई। प्रशिक्षण शिक्षार्थी, शिक्षिकाओं, संबंधित अधिकारियों व प्रबंधिकाओं समेत डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन ‘संगठित हो नारी शक्ति, देश अब आधार मांगे। राष्ट्र की तन्द्रा मिटाने , शक्ति का अवतार जागे’ घोष के साथ हुई। गीतांजलि ने आभार व्यक्त किया।