राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

0
- Advertisement -

जयपुर ।राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पिछले 48 घंटों में प्रदेश में महिलाओं के प्रति घटित गंभीर प्रकृति के अपराध की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए इन पर अंकुश लगाने, आपराधिक गतिविधियों को रोके जाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि रविवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में विपक्षी विधायक को और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल कलराज मिश्र से राज भवन में मिला था और प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों की जानकारी दी थी ।खास तौर पर महिला अत्याचारों में बढ़ोतरी की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौपा था। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विपक्ष के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए ही मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here