लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जल संचय और संरक्षण का दिया गया संदेश
जिला कलक्टर नमित मेहता सहित जनप्रतिनिधियों ने मंत्रोच्चार के साथ की पूजा अर्चना
नदी, तालाब दूषित नहीं करने की दिलाई शपथ, महिलाओं ने गाए मंगल गीत
भीलवाड़ा। ( विनोद सेन) प्रदेश के सुख-समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए जल झूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव-2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मेजा बांध पर किया गया।
समारोह में विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगरवासी शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करके की । जिला स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिलाओं ने मंगल गीत गाएं। भजन गायकों ने भी कर्णप्रिय भजनों का गायन कर समां बांधा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी को संबोधित करते हुए जल झुलनी एकादशी के दिन प्रदेशभर में हो रहे इस जल महोत्सव का महत्व बताया, उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में सदियो से जल को आराध्य माना गया है और जल को संजो के रखने तथा उसका सदुपयोग करने की प्रथा चली आ रही है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान में जल महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भीलवाड़ा में लगभग 250 से अधिक तालाब और बांध अपनी पूरी भराव क्षमता के आसपास आ चुके हैं या ओवरफ्लो कर रहे हैं, जो सभी के लिए खुशी की बात है।