राजस्थान ,छत्तीसगढ़ तेलंगाना में कांग्रेस और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर

0
- Advertisement -

राजस्थान मैं बगैर जोड़-तोड़ के नहीं बनेगी किसी भी पार्टी की सरकार

जयपुर ।पांच राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद कई सर्वे एजेंसियों ने चुनावी एग्जिट पाल रखा है ।इस एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में में कांग्रेस की सरकार बनती में नजर आ रही है । वही मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश 6 एग्जिट पोल में से चाप एग्जिट पोल में बीजेपी और दो एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे बढ़ाई जा रही है इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा को 106 से 116 सिम कांग्रेस 111 की सिम और 6 सिम अन्य को मिलने का अनुमान बताए जा रहा है राज्य में 200 सिम हैं यहां बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।

राजस्थान में जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 100 से 122सीट, कांग्रेस को 62 से 85 अन्य को एक भी सीट नहीं दी गई है। इधर राज्य में जहां सरकार बनाने के लिए 101 से सीटों की जरूरत है। टाइम्स नाउ एटीजी के अनुसार भाजपा को 110 से 128, कांग्रेस का 56 से 72 TV9 पोल स्टार्ट के अनुसार 110 बीजेपी ,कांग्रेस अन्य को 5 से 15 सीट जाती दिख रही है । वहीं इंडिया टीवी सीएक्स 86-106, बीजेपी, 80-100, कांग्रेस और 9-14 सीट बताई जा रही है। राजस्थान में इंडिया टुडे के अनुसार बीजेपी 80 से 100 के बीच में और कांग्रेस 86 से 106 सीट 9 से 18 सीट अन्य को जीतते हुए बताया रहा है। भास्कर के अनुसार भी कांग्रेस को 85-95 भाजपा को 98 से 105 सीट जीतते हुए भी दिखाया जा रहा है वही 10 से 15 सीट अन्य को। राजस्थान में एग्जिट पोल के अनुसार 41 फ़ीसदी वॉटर ने बीजेपी को चुना वहीं 42 फ़ीसदी लोगों ने कांग्रेस को चुना है ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी जोड़-तोड़ करके एक बार फिर से सरकार बना लेगी। राजस्थान में यदि कांग्रेस पार्टी सरकार बनती है तो उसके पीछे अशोक गहलोत की जो साथ गारंटरयां थी और चिरंजीवी योजना सहित कई योजनाएं हैं वही सबसे बड़ा कारण होगी और चुनाव को धर्म का रंग देने की कोशिश की थी उससे भी भाजपा को से नुकसान हुआ है साथी भाजपा ने जो किसी को भी चेहरा घोषित नहीं किया उसके चलते भी लोगों में नाराजगी थी और लोगों के पास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखे जा रहे थे वहीं भारतीय जनता पार्टी में किसी भी नेट का चेहरा सामने नहीं रखा गया।

छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे एक्सेस के अनुसार भाजपा 3646 कांग्रेस 40 से 50 अन्य को 1 से 5 न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य 33 बीजेपी 57 कांग्रेस अन्य को जीरो जानकी बात 33 45 बीजेपी कांग्रेस 4253 अन्य को जीरो एबीपी राउटर्स में बीजेपी को 3648 कांग्रेस को 41 53 अन्य को चार TV9 पोल स्टार्ट ने 35 से 45 बीजेपी 40 से 50 कांग्रेस 1 से 5 बाकी निर्दलीय बीमा में बीजेपी को 342 कांग्रेस से 44 से 52 इंडिया टीवी सीएक्स ने फिर से 40 बीजेपी 4656 कांग्रेस को सिम ही है वही बात करें तेलंगाना की तेलंगाना में जंग की बात का सर्वे सामने है जिसमें 40 से 55 सीट बीआरएस को 36 से 13 सिम बीजेपी को और 48-64 कांग्रेस को यानी कांग्रेस को मिजोरम की बात करें तो मिजोरम में कांग्रेस 8 से 10 सिम जीत सकती है एमएफ 14 से 18 जेट म 1216 भाजपा दो

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here