यूनेस्को का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 22 को

0
- Advertisement -


समारोह के लिए 650 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ रजिस्ट्रेशन

भीलवाड़ा। ( विनोद सेन )जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं जवाहर फाउण्डेशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 22 सितम्बर, रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही प्रतिभावानों को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर आयोजित समारोह में अब तक ऑनलाईन गुगल फार्म के द्वारा 650 से अधिक प्रतिभाओं ने आवेदन किया। यूनेस्को द्वारा जल्द ही निर्णायक कमेटी का गठन कर ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की छटनी की जायेगी। समारोह में इस वर्ष 10वी, 12वीं बोर्ड एवं स्नातक, स्नात्तकोत्तर की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी यूनेस्को द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि सम्मानित होने वाली छात्राओं व अन्य प्रतिभाओं से 15 सितम्बर तक अपने आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इस समारोह में 600 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की सौ प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभाओं को भीलवाड़ा एज्युकेशनल अवार्ड एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया जायेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here