मांडलगढ़। केसरीमल मेवाड़ा वरिष्ठ संवाददाता मेवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र की मोहनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के खोत कुई महादेव मंदिर पर आज शनिवार को भारत विकास परिषद मांडलगढ़ एवम् एचडीएफसी बैंक के सयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर एवम् नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में
मुख्य अथिति गोपाल खंडेलवाल विधायक मांडलगढ़, पुलिस उपाधीक्षक बाबू लाल विश्नोई मांडलगढ़ ,उप जिला प्रमुख शंकर गुजर, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढय,अनिल पारीक भाजपा मंत्री, राम स्वरूप तेली सरपंच, देवराज सुरतानिया प्रांतीय संयोजक रक्तदान भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत, मानसिंह मूंदड़ा अध्यक्ष भारत विकास परिषद,पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल सहित अन्य अतिथियों ने मां भारती, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर तिलक माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान और नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर पंचायत सरपंच रामस्वरूप तेली ग्राम पंचायत मोहनपुरा व भारत विकास परिषद की सराहना की। पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई ने सम्बोधन में कहा कि युवाओ को रक्तदान समय समय पर करते रहना चाहिए ताकि किसी का जीवन बचे।शिविर प्रभारी कैलाशचंद्र तेली ने बताया कि रक्तदान शिविर में
कुल 151 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा, अरिहंत ब्लड बैंक भीलवाड़ा, भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त का संग्रह किया। वही
गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय नीमच की टीम ने कुल 197 रोगियों का नेत्र परीक्षण और उपचार व दवा वितरित की।
कुल 60 रोगी नेत्र शल्य चिकित्सा हेतु भीलवाड़ा रेफर, 20 मोतिया बिंद ऑपरेशन के रोगी चयनित किए जिनका नीमच ले जा कर ऑपरेशन किए जाएंगे।
आयोजित शिविर में कई रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया वही महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।
शिविर में पंचायत सचिव हर्ष भट्ट, परिषद वित्त सचिव एडवोकेट अरविंद वैष्णव, लादू लाल तेली पीटीआई,पूर्व कृषि पर्यवेक्षक नंद लाल सेन, देवेंद्र पोरवाल उपाध्यक्ष, व्यापार मण्डक अध्य्कः केपी बना, शिक्षाविद रामपाल खटीक, सुरेश जैन, ठेकेदार हनुमान कुमावत, डा गणेश नागर,शिक्षाविद विनोद कोली, पार्षद नीलकमल पटवा,कैलाश पोरवाल, चांद मल जीनगर सहित अन्य सदस्यो ने अपनी सेवाए प्रदान की। रक्तदान प्रभारी अनिल जोशी ,जहाजपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया व रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर प्रभारी
कैलाश तेली ने शिविर में आए सभी रक्तदाताओं और नेत्र रोगियों श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त कर प्रसादी का वितरण भी करवाया।
मोहनपुरा खोत कुई महादेव मंदिर में रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर
- Advertisement -
- Advertisement -