लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी। (मनीष पारीक) शहर के श्री रघुनाथ जी स्टेशन नाड़ा बालाजी मंदिर में आगामी 14 सितंबर को आयोजित वार्षिक मेले को लेकर मन्दिर समिति अध्यक्ष महेश यादव की अध्यक्षता में रविवार को मेला व्यवस्था को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि आगामी दिनों में श्री रघुनाथ जी स्टेशन नाड़ा बालाजी मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें मन्दिर परिसर की साज सज्जा, टेंट, लाइट,पानी, प्रसाद आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित सदस्यो को अलग अलग टीमें बनाकर कार्य की जिम्मेदारियां सोपी गई। मन्दिर परिसर में भगवान के कांच जड़ित फोटो लगाने के लिए भामाशाहों से सम्पर्क करने,मन्दिर निर्माण के लिए भामाशाहों का सहयोग लेने, मन्दिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, बालाजी महाराज के श्रंगार व्यवस्था, मन्दिर की सजावट,लाइट डेकोरेशन,मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु व्यवस्था, पुलिस प्रसाशन से मेला व्यवस्था हेतु जवान लगाने व नियमानुसार मेला आयोजन की सूचना देने, पानी की समुचित व्यवस्था करने, सहयोग राशी एकत्रित करने आदि बातों पर चर्चा की गई व अलग अगल टोलियां बनाकर सदस्यो को जिम्मेदारियां दी गई। साथ ही इस बार मेला आयोजन को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संरक्षक सत्यनारायण लढा,सचिव महावीर जांगिड़,कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, सदस्य उत्तमचन्द बियाणी, नरेश बंसल, नवीन सोनी,सतीश जांगिड़,मालचंद जांगिड़,श्रीनारायण जांगिड़,गोपाल राजोरा,सोनी सिंधी, कुलदीप मिश्रा, मनोज मिश्रा,राधेश्याम बेरीवाल,रमेश जांगिड़, रामनिवास शर्मा, महावीर शर्मा, सीताराम जांगिड़ मौजूद रहे।