प्रदेश में बेहतर रेल कनेक्टिविटी, रेलवे परियोजनाओं के विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर की विस्तृत चर्चा
नई दिल्ली/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं, सम्पर्क सुविधाओं व रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, आरओबी-आरयूबी निर्माण, रेल लाइनों के दोहरीकरण एवं रेलवे के आधारभूत ढांचों के विकास कार्यों की सौगात पर आभार व्यक्त किया। साथ ही, इन परियोजनाओं के विकास कार्यों में तेजी लाने का आग्रह भी किया।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री यादव से की मुलाकात
मुख्यमंत्री शर्मा ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट कर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के राज्य से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की।