मुख्यमंत्री ने सादगी से यात्रियों से किया संवाद

0
- Advertisement -

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से ट्रेन द्वारा जोधपुर पहुंचे

बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद, बच्चों को किया दुलार

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन द्वारा जोधपुर के लिए रवाना हुए।

यात्रा के दौरान शर्मा ने ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में जाकर यात्रियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों हर्षित हो उठे। बच्चों, युवाओं और महिलाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ नजर आयी। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग यात्रियों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और आशीर्वाद लिया तथा बच्चों को दुलार किया।



ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के दौरान मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। नांवा सिटी में राजस्व राज्यमंत्री  विजय सिंह के नेतृत्व में  शर्मा का स्वागत किया गया। इसके अलावा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना एवं मेड़ता रोड सहित अन्य स्टेशनों पर भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया।

इससे पहले जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मंडल रेलवे प्रबंधक  विकास पुरवार, स्टेशन डायरेक्टर  मिहिर देव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  भवप्रीता सोनी सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।



- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here