Home rajasthan महेश जोशी ने जूस पिलाकर तुड़वाया उपेन यादव का अनशन

महेश जोशी ने जूस पिलाकर तुड़वाया उपेन यादव का अनशन

0

जयपुर रीट भर्ती परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनशन कर रहे उपेन यादव का राज्य के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। डॉ भाई जोशी बीती रात आंदोलन का आंदोलनकारियों के आंसर तलवा में पहुंचे और उन्होंने उपेन यादव सहित 5 लोगों का अनशन तुड़वा कर आंदोलन खत्म करवाया भाई जोशी ने उपेन यादव को सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि रीट धांधली प्रकरण में उचित कार्यवाही की जा रही है एसओजी की जांच काफी हद तक आगे बढ़ चुकी है और जल्द ही अन्य दोषियों को गिरफ्तार कर का निस्तारण किया जाएगा।

उपेन यादव और अन्य साथी रीट सहित अन्य भर्तियों में धांधली की CBI जांच की मांग पर अड़े थे।यादव और उनके साथी अस्पताल में भी अनशन पर अड़े थे। इस पर जोशी ने सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ महेश जोशी ने आंदोलनकारियों से समझाइश की ओर आंदोलन समाप्त कराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version