Home rajasthan डायन बताकर महिला की पिटाई , महिलाओं ने बाल पकड़...

डायन बताकर महिला की पिटाई , महिलाओं ने बाल पकड़ कर घसीटा

0

टोंक- देवली। बिजवाड़ गांव में मानवता को शर्मसार करने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो महिलाएं एक महिला को बाल पकड़कर खिंच रही है। साथ में दूसरे लोग भी खड़े है। वहीं दलित वर्ग की महिला की पिटाई होते देख दूसरी महिला मारपीट करने वाली महिला के पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगा रही है। इस पर आरोपी महिला बचाने वाली महिला को भी धमका रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी महिलाएं सामान्य परिवार की महिलाएं जिन्होंने पीड़िता महिला को डायन बताते हुए उसके साथ मारपीट की। वहीं घटना की जानकारी देने पर ग3ंव के सरपंच भंवर लाल मौके पर पहुंचे। सरपंच ने बताया कि जब तक वे घटना स्थल पर पहुंचे आरोपी महिलाएं पीड़िता को बाल पकड़कर घसीटकर खुद के घर ले जा चुकी थी। जिनके हाथ – पांव जोड़कर और माफी मांगकर पीड़िता को छुड़ाकर लाया। इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। पीड़िता ने बताया कि महिलाओं ने उसे डायन बताते हुए चप्पलों से मारा। बाल पकड़कर घसीटा और सबके सामने अपमानित किया। इसके बाद पीड़िता ने देवली थाने में आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के साथ डायन बताकर प्रताड़ित करने के मामले में भी धाराएं जोड़कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता के बयान ले लिए है और आरोपी महिलाओँ के भी बयान लिए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version