Home rajasthan महाविधालय में दो दिवसीय ओरिंयनटेसन कार्यक्रम हुआ सम्पन

महाविधालय में दो दिवसीय ओरिंयनटेसन कार्यक्रम हुआ सम्पन

0


फागी। सुरेश कांच संवाददाता लोक टुडे न्यूज नेटवर्क ओरिएंटेशन कार्यक्रम महाविद्यालय को जानने का एक अवसर प्रदान करता है इसमें सभी छात्र – छात्रों को प्रवेश के प्रति उत्साहित करने और यहां की संस्कृति के साथ-साथ जुड़ी हुई गतिविधियों में शामिल होने में भी सहायता करता है। यह विचार सेंट जेवियर्स पी जी कॉलेज में के दो दिवसीय आमुकीकरण कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय फागी के प्राचार्य डा. टी. सी. बैरवा ने यहां कही।

समारोह में कॉलेज की अध्यक्ष प्रोफेसर बारबरा कंगन ने छात्र छात्राओं को कॉलेज द्वारा संचालित हर गतिविधियों हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में एसोसिएट प्रो डा के के शर्मा, विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

कॉलेज प्रिंसिपल नवरत्न हर्षवाल द्वारा हुए अतिथियों का दो दिवसीय आयोजन में भागीदारी निभाने वाले सभी अथितियों ओर स्टाप का आभार व्यक्त किया गया। इस दोहरान कॉलेज के व्याख्याता मुकेश मीणा , विजेंद्र कुमार बैरवा, मेघा सिंह, सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version