Home politics मंत्रियों को तीन दिन जयपुर रहने के निर्देश, एक दिन सुननी होगी...

मंत्रियों को तीन दिन जयपुर रहने के निर्देश, एक दिन सुननी होगी विधायकों की बात, कार्यकर्ताओं के साथ करनी होगी टिफन मीटिंग- भजनलाल

0

जयपुर। ( लोक टुडे विशेष संवाददाता )आज विधानसभा में हां पक्ष लोभी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रियों और विधायकों की बैठक आहुत की गई।ण बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को साफ कह दिया कि उन्हें सप्ताह में तीन दिन जयपुर रहना होगा । जयपुर में लोगों की सुनवाई करनी होगी। वहीं सप्ताह में एक दिन विधायकों की सुननी होगी। विधायकों के कार्यों को प्रमुखता से पूरा करना होगा। यही नहीं कार्यकर्ताओं से जुड़ाव रखने के लिए उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी विधायकों को चाहे वह मंत्री हो या सामान्य विधायक उसे एक दिन कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन मीटिंग करनी होगी। जिसमें सभी कार्यकर्ता अपना-अपना टिफिन साथ में लाहेंगे और खाना बैठकर साथ खाएंगे । जिससे उनके आपस के बीच का मनमुटाव दूर हो सके और किसी तरह के कोई परेशानी हो, कार्यकर्ताओं की समस्याएं हैं, या स्थानीय लोगों की समस्याएं हैं, उनका समाधान प्रमुखता से हो सके।

बजट घोषणाओं की क्रियान्वयन नीति पर रखे नजर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बजट घोषणाओं को जल्दी ही धरातल पर उतारा जाएगा। इसके लिए बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ती पर सभी विधायकों को नजर रखनी होगी। जिससे बजट घोषणाओं को समय पर पूरा किया जा सके। यदि बजट घोषणाएं समय पर पूरा होगी तो इसका लाभ आम जनता को मिलेगा और आने वाले समय में पार्टी को भी इसका फायदा मिलेगा।

भाजपा विधायकों की अगले महा गुजरात में होगी चिंतन बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी विधायकों को ट्रेनिंग की मंशा है और इसके लिए अगले महीने गुजरात में चिंतन बैठक रखी जाएगी। जहां विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह बैठक दो दिन के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version