लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अराई, अजमेर । (उमेश शर्मा) भीमराव अम्बेडकर प्रगतिशील समिति ने एसडीएम निशा सहारण को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। समिति अध्यक्ष कैलाश चंद जाबडोलिया के नेतृत्व में रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन।एस सी, एस टी आरक्षण में उप वर्गीकरण का फैसला वापस लेने की रखी मांग। डिप्टी सत्यनारायण यादव, SHO रामस्वरूप सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद।