लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा जति
बयाना में भारतीय थल सेवा दिवस पर ताज होटल हमले के फौजी कमांडो केशव गुर्जर ने शहीद स्मारक पर विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर
बयाना। भारतीय थल सेवा दिवस के अवसर पर आज ताज होटल पर आतंकी हमले में आतंकियों से मुकाबला करने वाले फौजी कमांडो केशव सिंह गुर्जर ने बयाना में स्थित शहीद स्मारक पर सैनिकों व युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया व अनशन किया। अनशन व धरने में कमांडो केशव अकेले ही बैठे रहे, किंतु फौजियों और पूर्व सैनिकों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले वहां न जाने क्यों अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा सके , अब क्या कहा कमांडो केशव सिंह ने उनकी बात उन्हीं की जुबानी सुनिए ।