भाई बचाने के फेर में बहन की भी तालाब में डूबने से मौत

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नारायणपुरा गांव में हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया
भीलवाड़ा। ( विनोद सेन)
आसींद उपखंड क्षेत्र आसींद की करजालिया पंचायत मुख्यालय के नारायणपुरा गांव के भाई व बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
सांवर मल शर्मा आसींद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बड़े पिताजी सीताराम कुमावत ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी भतीजी एवं भतीजा रतनलाल कुमावत 20 वर्षीय, प्रियंका कुमावत 22 वर्षीय मंगलवार को लगभग 10 बजे मवेशियों को लेकर खेत पर गए थोड़ी देर बाद मवेशियों को पानी पिलाने के लिए रतन कुमावत तालाब के पास गया जहां उसका पैर फिसल गया, उसको डूबते हुए देखा प्रियंका ने भाई को बचाने का प्रयास किया वह भी पानी में डूब गई और गहरे पानी में चले गए ।

पास ही खेत पर कार्य कर रहे ग्रामीण महावीर गुर्जर सहित ग्रामीणों ने दौड़े कर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया वही आसींद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची जिनको आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया शव का पोस्टमार्टम करवा शव पोस्टमार्टम करवा सुपुर्द किया इस घटना से गांव में कोहराम मच गया दोनों भाई बहन के स्वर्गवास पूर्व में हो गया था

वहीं सरपंच प्रतिनिधि राजू लाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 वर्ष पहले पिताजी की मौत हो गई थी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here