जयपुर ।राजस्थान में मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार शनिवार को 3:30 बजे राजभवन में होना तय हैा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके लिए राज्यपाल से अनुमति ले ली है ।करीब दो दर्जन विधायकों को मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई जाएगी। इनमें संघ पृष्ठभूमि के विधायक शामिल होंगे । इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातिगत समीकरण और पूरे राजस्थान को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की जाएगी । माना जा रहा है कि इसमें तीन मंत्री ब्राह्मण, राजपूत समाज से तीन मंत्री, जाट समाज से तीन मंत्री, एसटी कोटा से तीन मंत्री ^,अनुसूचित जाति वर्ग से तीन , तीन मंत्री वैश्य वर्ग से, दो मंत्री गुर्जर समाज से, एक मंत्री यादव, एक मंत्री सैनी समाज से भी बनाया जाना है। मंत्रियों के नाम देर रात तक , सुबह तय होगी। जिनको मंत्री बनाए जाना है उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन किया जा रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के लिए गाड़ियों और शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है । मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण और विभागों का बंटवारा भी होगा। पीएम मोदी और अमित शाह की मंजरी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया गया है। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जहां अनुभव विधायक मंत्री बनाए जाएंगे वहीं पहली बार जीतकर आने वाले भी कई विधायक मंत्री पद संभालेंगे।
भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार कल
- Advertisement -
- Advertisement -