जयपुर । राजस्थान पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब राजस्थान के पुलिस महानिदेशक की सरकारी ईमेल आईडी हैक हो गई। मेल से उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट मैसेज भी भेज दिया गया । इसकी पुष्टि डीजेपी ने खुद की है। मेल आईडी हैक होने की जानकारी मिलते ही साइबर एक्सपर्ट से रिकवर करने में जुट गए हैं। इस बीच सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पुलिस को ईमेल के जरिए आतंकी हमले का अलर्ट मैसेज भेजा गया था । उधर उत्तर प्रदेश पुलिस ने डीजीपी से संपर्क किया। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को 13 अगस्त को मेल पर मैसेज मिला तो उसी दिन देर रात उन्होंने राजस्थान के डीजीपी से बात की थी । जिस पर डीजीपी एमएल लाठर ने किसी प्रकार का मेल भेजने से इनकार किया । तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ । पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस को जिस आईडी से मेल किया गया था वह राजस्थान के डीजीपी की है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट इस बात का पता लग रही है कि किस ip-address के माध्यम से इस मेल को हैक किया गया और किसने यह मेल भेजा। जल्द ही ये कारनामा करने वाले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।