Home rajasthan संदिग्ध को पकड़ने गई एनआईए टीम विरोध के चलते खाली हाथ लौटी

संदिग्ध को पकड़ने गई एनआईए टीम विरोध के चलते खाली हाथ लौटी

0

बारां। (ललित मोहन खंडेलवाल )बुधवार तड़के बारां के कौसर कालोनी बस्ती मे एन आई ए की टीम को उस वक्त खाली हाथ लौटना पड़ा जब वर्ग विशेष के लोगों द्वारा एस एफ आई से जुड़े सिमी के एक पदाधिकरी को पूछताछ के लिये लेकर जाने पर भारी विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा।
आज तड़के सूचना पर शहर एन आई ए की टीम ने शहर कोतवाली के बड़े पुलिस लवाजमे के साथ शहर के अंजुमन चौराहे के पास स्थित कौसर .कॉलोनी बस्ती में जाकर सिमी से जुड़े प्रतिबंधित एस एफ आई के पदाधिकारी के घर पर दविश दी ।अंधरे मे सुबह 5:00 बजे से चली कार्यवाही के दौरान इस क्षेत्र का आवागमन .पूरी तरह पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया। इस 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद पुलिस संदिग्द अपने साथ लाने में कामयाब नहीं हो पाई। इस दौरान वर्ग विशेष के भारी विरोध के बाद एनआई ए की टीम और पुलिस . को वहां से वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने संदिध के आवास से एक लैपटॉप कुछ मुद्रित सामग्री और अन्य सामान अपने कब्जे में लिया।
10:00 बजे के करीब स्थानीय पुलिस और के साथ टीम को वर्ग विशेष के विरोध के बाद वहां से वापस लौटना पड़ा।
. इस बारे में शहर कोतवाल राजेश खटाना ने बताया कि एनआई ए की टीम ने मंगलवार रात को ही बारां पहुंचकर कोतवाली से जाप्ते की मांग की थी उन्हे मांग के अनुसार पुलिस जाप्ता उपलब्ध करा दिया गया .था। इस दौरान कुछ दस्तावेज और एक लैपटॉप एनआई ए की टीम द्वारा बरामद किया गया है इस बारे में और अधिक जानकारी उनके पास नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version