Home rajasthan बारिश पीड़ितों की हरसंभव मदद की जायेगी -गहलोत

बारिश पीड़ितों की हरसंभव मदद की जायेगी -गहलोत

0

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में हो रही भारी बरसात के चलते भारी जन धन हानि हो रही है इसी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने ट्वीट कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराकर राहत दे।गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश से जनहानि, पशुओं की मृत्यु, मकानों व फसल में नुकसान, सा पशुओं की मृत्यु और हुए नुकसान का सर्वे कर तुरंत राहत देने के निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि बारिश से परिसम्पितियों तथा सड़कों को भारी क्षति हुई है। ऐसे समय में राज्य सरकार राहत व बचाव हेतु हरसंभव मदद का प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में किसानों की फसल के नुकसान के आंकलन हेतु विशेष गिरदवारी के निर्देश समस्त जिला कलक्टर को जारी किए गए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version