Home latest पीडब्ल्यूसी बैठक में 52 करोड राशि के कार्य किये स्वीकृत

पीडब्ल्यूसी बैठक में 52 करोड राशि के कार्य किये स्वीकृत

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर शहर के विकास को मिलेगी गति

आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखना जेडीए का ध्यय

जयपुर,।(आर एन सांवरिया) माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं माननीय स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण एवं आधारभूत विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है।

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 52 करोड रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।

जोन-5 क्षेत्र सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर की थड़ी से किसान धर्म कांटा तक 100 फीट की मुख्य गोपालपुरा सड़क का नवीनीकरण कार्य हेतु 3.69 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन 09 के सेक्टर-29 की जगतपुरा (जगतपुरा फ्लाईओवर के आसपास क्षेत्र की 20 कॉलोनियों) में पाइपलाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा रोड कट की मरम्मत कार्य हेतु 7.77 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

दिल्ली रोड जोन-10 में ट्रांसपोर्ट नगर जंक्शन से गलता गेट और सड़वा मोड़ से पीली की तलाई तक मीडियन निर्माण कार्य हेतु 4.71 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन -10 में खोले के हनुमानजी से गुरु नानक सर्किल तक ड्रेनेज निर्माण हेतु 2.92 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-10 में बालाजी तिराहा से जगतपुरा आरओबी तक सेक्टर रोड के नवीनीकरण कार्य हेतु 4.45 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-12ए में भंभोरी से बिंदायका जेडीए स्कीम मोड होते हुए सिवार फाटक तक 6.5 किमी लंबाई में सड़क के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु 4.91 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-14 में वाटिका रोड पर नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 8.64 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जयपुर शहर में यातायात सिग्नल और एसीटीएस प्रणाली के रखरखाव के कार्य हेतु 4.43 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन – 6 में झोटवाड़ा आरओबी से अजमेर दिल्ली बाईपास कमानी मोड़ तक सड़क के नवीनीकरण कार्य हेतु 4.93 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन – 5 में बॉक्स ड्रेन का निर्माण एवं किंग्स रोड से सी-जोन बाईपास तथा जनपथ से गोपालपुरा बाईपास तक 60 फीट चौड़ी सड़क का नवीनीकरण कार्य हेतु 3.12 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-1 में विभिन्न प्रमुख जंक्शनों पर मैस्टिक कार्य हेतु संशोधित स्वीकृति 2.11 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version