Home politics पंचायत और जिला परिषद चुनावों में पायलट ने किया कांग्रेस की जीत...

पंचायत और जिला परिषद चुनावों में पायलट ने किया कांग्रेस की जीत का दावा

0

जोधपुर। पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान में हो रहे जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है । वे जोधपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पायलट ने कहा कि राजस्थान में हमारी पार्टी की सरकार अच्छा काम कर रही है। खास तौर पर कोरोना के दौरान किए गए कार्यों की तो केंद्र सरकार ने भी सराहना की है। इसके साथ ही मनरेगा में भी अच्छा काम किया है। लोग सरकार के काम पर मुहर लगाएंगे और इऩ चुनावों में कांग्रेस को जीत हासिल होगी। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैय से किसान और युवा वर्ग परेशान है। केंद्र सरकार को कृषि कानूनों के बारे में फिर से कोई विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोरोना काल में निजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार में कमी आई है। इसलिए युवा परेशान है। सरकार को चाहिए की वो युवाओं को रोजगार दे। युवा वर्ग में सरकार के रवैय को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि बरसात से किसानों को भी नुकसान हुआ है सरकार किसानों को उचित मुहावजा देगी। इस पर काम शुरु हो गया है। जैसे ही गिरदावरी रिपोर्ट आएगी किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा। जो लोग संविधान के दायरे में आने से वंचित रह गए उन्हें भी इसका लाभ मिलना चाहिए। इससे पूर्व कांग्रेस नेता श्याम खिंचड़ के निवास पर जाकर उनकी स्वर्गीय माता जी के निधन पर भी शोक जताया। उऩके परिवार से लूणी में घर जाकर मिले। उनकी मां के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जोधपुर से लूणी जाते हुए भी लोगो में भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने जगह- जगह पायलट का जोरदार स्वागत किया। जमकर नारेबाजी की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version