नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी सुनील बिश्नोई गिरफ्तार

0
- Advertisement -

बाड़मेर जिले में डीएसटी व महिला थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुर/बाड़मेर। जिले की स्पेशल टीम एवं महिला थाना पुलिस की टीम ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिक को ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में करीब 2 महीने से फरार चल रहे आरोपी सुनील कुमार विश्नोई पुत्र बाबूलाल निवासी डावल सांगड़वा थाना चितलवाना जिला सांचौर को गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार बिश्नोई एवं अन्य के विरुद्ध 1 अगस्त 2024 को एक नाबालिग को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर डरा धमका कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज हुआ था। घटना के वक्त से ही आरोपी सुनील कुमार फरार चल रहा था।

एसपी मीना ने बताया कि काफी प्रयासों के उपरांत भी मुलजिम की गिरफ्तारी नहीं होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्रभारी डीएसटी विक्रम सिंह व महिला थाना से हेड कांस्टेबल सवाई राम के नेतृत्व में एक विशेष बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहयोग से राजकोट जिले में थाना गांधीग्राम इलाके से आरोपी सुनील कुमार विश्नोई को दस्त्याब करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी के कांस्टेबल गोपाल जाणी की विशेष भूमिका रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here