- Advertisement -
अजमेर। नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पड़ताल में जुटी है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थानाप्रभारी वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 22 जुलाई को पीड़िता के पिता ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी ब्यावर मसूदा अडवाणिया निवासी असलम काठात को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अजमेर शहर, ब्यावर के विभिन्न होटल, ढाबों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी को 30 जुलाई को दिल्ली से दस्तयाब किया। पीड़िता को उसके परिजन के सुपुर्द करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
- Advertisement -