- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सलुम्बर, सेमारी।( बीएल जोशी) रामदेवरा जा रहे श्रद्धालु की बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने का पता लगते ही जातरु बाइक छोड़कर दूर भाग गया और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पेट्रोल के आग पकड़ते ही पूरी बाइक ने आग पकड़ ली। पूरी बाइक धू- धू कर जल उठी जातरु ने सुरक्षित बचने पर रामदेव जी का धन्यवाद दिया। बाइक सवार जातरू डूंगरपुर जिले के निवासी बताया जा रहा है। हादसा जावरमाइन्स थाना क्षेत्र के देवाला बस स्टैंड के समीप हुआ। हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ।
- Advertisement -