पिछले कई दिनो से अतिक्रमण के खिलाफ़ मुहिम चलाकर की कारवाई
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
श्रीमाधोपुर, सीकर।( रविकांत अग्रवाल) न्यायालय तहसीलदार श्रीमाधोपुर के आदेशों की पालना में तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में आज राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत थोई के राजस्व ग्राम बड़ी ढाणी के खातेदारी में न्यायालय सहायक कलेक्टर श्रीमाधोपुर द्वारा काटे गए गैर मुमकिन रास्ते को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर रास्ता सुचारू किया गया । गौरतलब है कि उक्त रास्ते को न्यायालय निर्णय की पालना में 8 माह पूर्व भी खुलवाया गया था, जिस पर सहखातेदारों द्वारा फसल काश्त कर रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत परिवादी सुवा लाल सैनी द्वारा दो माह पूर्व तहसील कार्यालय में की थी, जिस पर राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 251 के तहत न्यायालय तहसीलदार श्रीमाधोपुर द्वारा प्रकरण निर्णित कर आज मौके से रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक जयप्रकाश मिठारवाल, धन्ना लाल वर्मा , पटवारी सुरेश गोरा, अशोक कुमार वर्मा , ओमप्रकाश जांगिड़ व थानाधिकारी थोई महेंद्र मीणा मय जाब्ते उपस्थित रहे।