उदयपुर , झाड़ौल। उदयपुर के आदिवासी इलाके में सुनसान रास्ते में और सड़क मार्ग पर दुपहिया वाहनों पर अकेली जाने वाली महिलाओं के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता ने बुधवार को उदयपुर के झाड़ोल पुलिस चौकी में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है । पीड़िता ने बताया कि पुलिस चौकी से महज कुछ कदम दूरी पर ही दो बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान महिला पुलिस चौकी पहुंची । महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की । मौके पर पुलिस घड़ी बरामद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता ने बताया कि वह कच्चे रास्ते से अपने ससुराल से पीहर जा रही थी ,जहां सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है । वहीं एएसपी मनोज चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।मौके पर कई आला अधिकारी भी पहुंचे हैं जो घटना के आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को भेजकर जानकारी जुटा रहे हैं।
आपको बता दें कि बांसवाड़ा ,उदयपुर के आदिवासी इलाके में इस तरह का एक गिरोह सक्रिय है जो सुनसान सड़कों पर दुपहिया वाहनों पर जाने वाली महिलाओं को मारपीट कर उनके साथ के लोगों को मारपीट कर महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं । हालांकि अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है लेकिन एक गिरोह की पहचान हुई है जिसके पास दर्जनों ऐसे वीडियो मिले हैं । जिसके बाद लगातार सरकार से इस बात की मांग की जा रही है कि ऐसे आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोग समाज में रहने लायक नहीं है।