जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 4 मैं रिश्वत के बड़े खेल का एसीबी ने खुलासा किया है । एसीबी ने जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव सहित पांच अन्य सहयोगी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । यादव ने यह रिश्वत सिद्धार्थनगर में पट्टे जारी करने की एवज में ली थी । परिवादी ने परेशान होकर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि वह पट्टे लेने के लिए ₹200000 उपायुक्त को पहले दे चुका है और अभी भी पैसे मांगे जा रहे हैं । एसीबी की टीम ने बात का सत्यापन करने के बाद ₹110000 की रिश्वत राशि के साथ उपायुक्त ममता यादव को दबोच लिया ,5 लोग भी जेडीए में ही कार्यरत है । रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने यह कार्यवाही करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसका जितना बड़ा पद उसकी उतनी ज्यादा हिस्सेदारी
बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि जेडीए में जब इस बात का सत्यापन किया गया कि इस रिश्वत के खेल में कौन- कौन शामिल है तो इस बात का खुलासा हुआ कि उपायुक्त के साथ यहां कार्यरत जेईएएन, एईएएन, अकाउंटेट, सहायक लेखाधिकारी, ऑपरेटर भी रिश्वत के बगैर काम नहीं करते । आज जेईएएन श्याम मालू ने 1 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। उपायुक्त ने दो लाख मांगे थे लेकिन शक होने के कारण उसने आज पैसे लेने से मना कर दिया। वहीं एएओ विजय मीणा और अन्य ने भी रिश्वत ली थी। इसलिए उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।