जयपुर। राजस्थान के 6 जिलों में 200 जिला परिषद की सीटों पर हुए मतदान के बाद मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी में बराबर की टक्कर रही है। हालांकि कांग्रेस यहां भी बीजेपी से 9 सीटें ज्यादा जीतकर 99 के आंकड़े में फंस गई है। वहीं बीजेपी भी 90 सीट जीतकर साख बचाने में कामयाब हो गई। बीएसपी 3 ही सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है। वहीं 8 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है । लेकिन आरएलपी जिला परिषद के चुनावों में खाता भी नहीं खोल सकी है। जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही । ऐसे में अब 6 जिला प्रमुखों में कौन – कितने जिलों में जिला प्रमुख और उप प्रमुख बनाता है ये दोनों पार्टियों की रणनीति पर तय करेगा।
इसी तरह से पंचायत समिति की 1564 सीटों में 1562 के नतीजे जारी किए जा चुके है। यहां कांग्रेस 670 , बीजेपी 551 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं निर्दलीय 290 , आरएलपी 40 और बसपा 11 सीटों पर जीत चुकी है। कांग्रेस इस जीत पर अपनी पीट – थप- थपा रही है। लेकिन जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच नेक टू नेक फाइट लग रही है। अब प्रधान बनाते समय कौन क्या रणनीति अपनाता है ये बात प्रधान और उप प्रधान के नतीजों के बाद सामने आएंगे। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर जश्न मनाते देखे गए। डोटासरा ने पार्टी की जीत के लिए सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों को पार्टी कार्यकर्ताओँ को श्रेय दिया है। जनता जनार्धन का भी आभार जताया है। साथ ही सत्ता और संगठन को इस जीत का क्रेडिट दिया है।