जवाई बांध भराव क्षमता के पार

0
- Advertisement -

सुमेरपुर। इस बार इंद्रदेव के मेहरबान होने एवं बिपरजांय तूफान ने मानसून पूर्व ही भरपूर पानी बरसा। प्रदेश भर में अच्छी बरसात हुई । जिसका असर यह हुआ कि पाली संभाग का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर गया।आपको बता दे कि जवाई बांध बनने के बाद 9 बार ओवरफ्लो हुआ जिसके बाद बांध के फाटक खोलने पड़े। आपको बता दे कि साल 2017 में जवाई बांध के फाटक खुले थे। इसके ठीक छह साल बाद साल 2023 में जवाई बांध के फाटक खुले। 6 साल बाद जवाई बांध के फाटक खुलने से जवाई नदी के किनारे बसे गांवों के कृषि कुंए पूरी तरह रिचार्ज हो ग्रे। जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। जवाई का पानी नदी मे छोड़ने से जवाई नदी पिछले 28 दिन से बह रही है। जिससे पाली, जालौर और सिरोही जिले के किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता गणपत देवासी ने बताया ‌कि अब तक इस बार जवाई बांध से
1830 एमसीएफटी पानी नदी में छोड़ा है ।अभी भी तीन फाटक खुले हुए हैं जिससे जवाई नदी में पानी बह रहा है, उन्होंने बताया कि जब तक पानी की आवक होगी जब तक जवाई बांध के तीन फाटक खुले रहेंगे। जवाई बांध के फाटक खुलवाने को लेकर पूर्व में भी किसानों ने काफी प्रयास किया था लेकिन फाटक नहीं खुला इस बार भी आहोर विधायक ‌छंगनसिह राजपुरोहित जालोर सांसद देवजी भाई पटेल समेत किसानों ने मांग की थी लेकिन इस बार भी फाटक नहीं खोले जाते थे लेकिन इंद्रदेव मेहरबान होने से जल संसाधन विभाग एवं प्रशासन को मजबूरन में जवाई बांध के फाटक खोलने पड़ रहे हैं, दूसरी तरफ जवाई बांध के सहायक सेई बांध जल्दी से जल्दी खाली करना है सेई बांध जवाई बांध में लाया जा रहा है इसके कारण जवाई बांध में पानी की आवाक तेजी से बढ़ रही है इसके कारण जवाई नदी में चौडा जा रहा है

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here