जयपुर में सामूहिक हनुमान चालीसा मैं उमड़े भक्त

0
- Advertisement -

जयपुर। वीर बजरंग बली से सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता और गुलाबीनगर की समृद्धि की कामना के साथ जयपुरवासियों ने सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर के बाहर सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर महंत पंडित भंवर लाल शर्मा और श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के संरक्षक तथा अध्यक्ष अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के दौरान श्रद्धालुओं का एक छोर जहां सांगानेरी गेट पर था तो दूसरा छोर बड़ी चौपड़ को छू रहा था। हजारों की संख्या में चारदीवारी के इतिहास में पहली पर भक्तों ने सड़क पर बैठकर जैसे ही हनुमान चालीसा की चौपाइयां पढऩी शुरू की तो वातावरण में भक्ति और उमंग हिलोरे मारने लगी।

हनुमान जी की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं पर बरामदों से पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा एवं अन्य ने रामदरबार और हनुमान जी महाराज की आरती उतारी। इससे पूर्व सांगानेरी गेट के पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी में विराजे पवन सुत हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

मुख्य मंच पर हनुमान जी महाराज की सवा नौ फीट ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रही।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here