- Advertisement -
–
–
–गिरफ्तार आरोपी कपिल और दिनेश बैरवा है चाकसू निवासी
-चाकसू SHO कैलाश दान के नेतृत्व पुलिस टीम की कार्रवाई
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
चाकसू । (सत्यनारायण चांदा) यहां रविवार कोथाना पुलिस ने घर में घुसकर चोरी के मामले का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 2 जनों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी कपिल और दिनेश बैरवा चाकसू कस्बे के रहने वाले है। थाना प्रभारी कैलाश दान ने बताया कि 23 अगस्त को चाकसू निवासी पूजा बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से अज्ञात चोर LED, 8 हजार की नगदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी का माल भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।
- Advertisement -