Home rajasthan गौचर भुमि में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

गौचर भुमि में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

0

नावां सिटी । (मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता) शहर के नजदीकी ग्राम पंचायत गुढा साल्ट के गोचर भूमि में कई सालो से हो रहे अवैध अतिक्रमण को भारी पुलिस जाब्ते, शासन प्रशासन सहित कई अधिकारियो की मौजूदगी में पीला पंजा चलाकर हटाया गया । जिसमें मिट्टी की मेङ, पत्थर, जंगली झाङिया सहित कई प्रकार की कच्ची सामग्रीयों को जैसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया । जानकारी अनुसार दो साल पुर्व की गई ग्रामीणों की शिकायत पर न्यायालय तहसीलदार नावा के आदेशानुसार दर्ज प्रकरण पर धारा 91 भू- राजस्व अधिनियम 1956 में पारित आदेशों की पालना में ग्राम पंचायत गुढ़ासाल्ट में खसरा नंबर 527,529, 575,464, 465,467,707/291,479 किस्म चारागाह भुमि से टीम का गठन कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान
 ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सुचना के हमारे बनाए गए कच्चे-पक्के निर्माण को तोङ दिया गया।


इस दोरान प्रशासन के तहसीलदार , नायब तहसीलदार दिनेश चंद, आर आई लूणवा बंशीलाल बलाई , पटवारी मनीष चौधरी, अशोक गिवारिया, बाबूलाल, मुकेश चौधरी, मुकेश बाज्या,  कौशल्या चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी नोरतमल, पुष्कर मीणा, थाना अधिकारी उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा , शिवराज मीणा लूणवा चौकी, कैलाश, ममता, बिरदा राम आदि सहित मौके पर सैकङो ग्रामीण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version