दो युवकों ने गांव जाने के लिए इंतजार कर रहे किसान कों लिया झांसे में
खेड़ली। (इकलेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता) खेड़ली कस्बे के स्टेशन जैन मंदिर पर अपने गांव जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे किसान कों दो युवकों ने गांव छोड़ने का झांसा देकर अपनी वाइक पर लिफ्ट देकर जेब में रखे सोलह हजार रुपए पार कर लिए। मिली जानकारी अनुसार मानक जाटव निवासी सांमतपुरा अपनी फ़सल बेचने के बाद खेड़ली स्टेशन के समीप जैन मंदिर पर साधन का इंतजार कर रहा था। दो युवक एक बाइक पर आएं और उससे रास्ता पूछा तथा उससे उसके गांव जाने की बोलकर लिफ्ट देकर अपनी वाइक पर बैठा लिया। करीब 500 मी चलने के बाद दोनों युगों में बाजार में सामान लाना भूलने की बात कह कर बुजुर्ग को रास्ते में ही उतार दिया और जल्दी सामान लाने की कहकर चले गए
थोड़ी देर बाद जब बुजुर्ग किसान ने धूम्रपान करने के लिए कुर्ते में हांथ डाला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि जेब में रखे सोलह हजार रुपए पार हो गए
किसान ने अपने बेटे को सुचना दी और ठगी और लूट करने वाले युवाओं की तलाश की लेकिन नहीं मिले