गहलोत ने बजट को बताया आम आदमी की जेब खाली करने वाला और उदयोगपतियों की जेबे भरने वाला

0
- Advertisement -

जयपुर. आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट को आम आदमी की जेब खाली करने वाला बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये बजट उदयोगपतियों की जेबें भरने वाला है। आम आदमी, मजदूर किसान और गरीबों की जेबें खाली करने वाला साबित होगा। गहलोत ने कहा कि पिछले 7 साल में राजकोषीय घाटा दुगना हो गया है। इस बजट के बाद ये घाटा और बढ़ेगा। बजट में किसान, आम आदमी, गरीब, महिलाओं एवं वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है।

बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए है। परंतु इसकी कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है। इसका हश्र भी 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादे जैसा ही होगा। इस बजट से 25 सांसद एनडीए को देने वाले राजस्थान के नागरिक पूरी तरह निराश है। ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, जल जीवन मिशन में केंद्र राज्यों का खर्च 90:10 के अनुपात में करने , जैसलमेर कांडला रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। यह बजट मंहगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेबें भरने वाला एवं आम आदमी , किसान, मजदूर कीजेब खाली करने वाला साबित होगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here