जयपुर। राजधानी जयपुर के गलतागेट इलाके में फूड पॅाइजनिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां जहरीली चाय पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार बासबदनपुरा इलाके में एक परिवार चाय पी रहा था तभी एक- एक करके सभी की तबीयत बिगड़ने लग गई। जिसके बाद सभी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मां और दो बच्चों की मौत हो गई । वहीं परिवार के तीन अन्य की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस और एफएसएल टीम ने मृतक की रसोई से चाय का सैंपल लिया है। जिससे जांच की जा सके की आखिर क्या गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश तो नहीं की है। घटना की जानकारी के बाद गलतागेट थाना पुलिस और एसीपी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों और उनकी मां के शवों का पोस्टमार्टम कराया। वहीं अस्पताल पहुंचकर विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गंभीर अवस्था में बच्चों और अन्य लोगों की जानकारी ली। डॅाक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए। महिला से घटनाक्रम की जानकारी ली। ये मात्र हादसा है या आत्महत्या इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है।