श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा ने बजट घोषणा की अनुदान मांगों पर रिप्लाई देते हुए
गजसिंहपुर मंडी में बस स्टेंड, बनाए जाने की घोषणा की है
श्रीकरणपुर विधायक रूपिंद्र सिंह कुनर ने पत्र लिखकर की थी मांग,
साथ ही विधायक रूपिंद्र सिंह ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा, पूर्व में पक्के खालो के लिए 10 करोड़ के बजट की घोषणा को लेकर कहा था, 10 करोड़ के बजट में सिर्फ एक चक के ही होंगे पक्के खाले इसे बढ़ाया जाए, आज मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ से राशि बढ़ाकर 50 करोड़ रूप पक्के खालों के लिए की घोषणा। विधायक रूपिंद्र सिंह कुनर ने मुख्यमंत्री भजनलाल का जताया धन्यवाद। श्रीकरणपुर के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक रूपेंद्र कुंदन दोनों का आभार बताया है