सुमेरपुर। (अरविंद जोशी ब्यूरो चीफ ) राज्य सरकार ने पहले शहरी क्षेत्र इंदिरा रसोई खोली थी, इंदिरा रसोई की सफलता के बाद 2022-23 में बजट घोषणा में ग्राम पंचायत स्तर पर इंदिरा रसोई खोली गई थी, लेकिन अब इंदिरा रसोई ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है। सुमेरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नोवी मे विधि विधान से समारोह पूर्वक इंदिरा रसोई का 15 दिन पहले उद्घाटन हुआ था। लेकिन यह क्या इंदिरा रसोई पर 15 दिन के अंदर ही इंदिरा रसोई के ताले लग गए हैं, ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा रसोई का उद्घाटन 15 दिन पहले हुआ था लेकिन दो-तीन दिन से इंदिरा रसोई बंद है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इंदिरा रसोई खुलने से मजदूर एवं गरीब लोगों को समय पर खाना मिलता था लेकिन बंद होने से यह लोग परेशान हैं, इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था पता करवाते हैं, अब इंदिरा रसोई बांध किस कारण से हुई है अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं