खाचरियावास के खास मनोज मुद्गल सहित 8 पार्षद बीजेपी में शामिल

0
- Advertisement -
लो क टुडे न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सबसे नजदीकी रहे पार्षद मनोज मुद्गल सहित 8 पार्षद आज भाजपा में शामिल हो गए। दरअसल यह सभी पार्षद नहीं चाहते कि मुनेश गुर्जर हेरिटेज की महापौर बनी रहे। सारा विवाद भी मनोज मुद्गल और दूसरे पार्षदों की वजह से ही शुरू हुआ था । आखिरकार अब मनोज मुद्गल ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर अन्य पार्षदों जिनमें उत्तम शर्मा, सुशीला देवी, ज्योति चौहान ,अरविंद मेठी, मोहम्मद जकरिया, पारस जैन, संतोष कंवर बीजेपी में शामिल हुए । यह सब लोग मुनेश गुर्जर को महापौर पद से हटाकर महापौर बीजेपी का और उपमहापौर भी बीजेपी का बनाने जा रहे हैं । इसलिए मनोज मुद्गल भाजपा में शामिल हुए हैं ,हो सकता है यहां मनोज मुद्गल को उपमहापौर बनाया जाए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here