मॉर्निंग वॉकर्स में दिखा सीएम के प्रति क्रेज
मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
जयपुर ।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कड़ाके और कोहली की परवाह नहीं कर आज सुबह मानसरोवर स्थित सेंट्रल पार्क पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने आम आदमी की तरह मॉर्निंग वॉक की और जरूरी व्यायाम किया।
इस दौरान मॉर्निंग वॉकर्स ने मुख्यमंत्री को देखकर उनका अभिवादन किया और उनके साथ लोगों में सेल्फी खिंचवाने की होड़ मच गई । मॉर्निंग वॉकर्स ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली और उनके साथ मॉर्निंग वॉक भी की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री की फिट इंडिया की सोच को आगे बढ़ना चाहते हैं और वह इसी सोच पर काम भी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की की हर आदमी को स्वस्थ रहना जरूरी है इसके लिए सुबह मॉर्निंग वॉक की जाए, योग किया जाए ,एक्सरसाइज की जाए ,तो स्वस्थ रहेंगे । इस दौरान महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं में मुख्यमंत्री के प्रति क्रेज देखा गया ।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह विधानसभा क्षेत्र भी है ऐसे में उन्हें अपने विधायक और मुख्यमंत्री को देखकर बहुत अच्छा लगा । लोगों में भी संदेश गया कि मुख्यमंत्री अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक है साथ ही उन्होंने प्रशासन से मॉर्निंग वॉकर्स के लिए अन्य सुविधाएं डेवलप करने के निर्देश भी दिए।