श्रीगंगानगर। बीजेपी एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर कुछ लोगों ने नारेबाजी कर उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के साथ भी किसानों ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए थे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जून मेघवाल के साथ भी बदसलुकी थी। बताया जा रहा है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन अब हिंसक होता जा रहा है। किसान जहां भी बीजेपी के नेता जा रहे है उनके कार्यक्रमों का विरोध करते है और उनके साथ मारपीट करते है। हरियाणा और पंजाब के बाद राजस्थान में भी बीजेपी नेताओँ के साथ मारपीट की ये चौधी घटना है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस भी खड़ी थी जो मूकदर्शक बनी रही। घटना की जानकारी मिलने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी निंदा की है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। आपको बता दे कि कैलाश मेघवाल बड़ी मुश्किल से बचकर निकले।
कैलाश मेघवाल के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़े, सतीश पूनिया ने की निंदा
- Advertisement -
- Advertisement -