जयपुर। पुष्पेंद्र भारद्वाज अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं 5 साल तक हर रोज सुबह सांगानेर के विकास लिए निकलता रहा। पूरे 5 साल हर दिन यह काम करना आसान नहीं था सुबह जल्दी घर से निकलना और रात में देर तक प्रोग्राम अटेंड कर के घर लौटना, मैं अपनी 7 साल की बेटी से कई दिनों तक नहीं मिल पाता था।
मैं जब तक पहुंचता था वो सो जाती थी और उसके जागने से पहले मैं घर से निकल जाता। भारद्वाज ने कहा कि मैं यहाँ अकेला मैदान में जरूर आया था पर अब आप सभी मेरा परिवार बन चुके हो। गौरतलब है कि पुष्पेंद्र भारद्वाज की 5 साल की जबरदस्त सक्रियता के चलते इस बार कांग्रेस सांगानेर में मजबूत दिख रही है। पुष्पेंद्र की आंखों में आंसू देख कर वहां मौजूद अधिकांश लोग भी भावुक हो गए और उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सब तन मन धन से उनके साथ है और इस बार पुष्पेंद्र भारद्वाज को विधानसभा का विधायक बना करें दम लेंगे।