कालबेलिया समाज को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जोधपुर। (दयाल सिंह सांखला) प्रदेश की राज्य सरकार ने पहली बार घुमंतु जाति के लोगो को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए प्रदेश भर में करीब चार हजार लोगो को पट्टे जारी करने वाली है। सरकार की घोषणा के अनुसार ऐसे लोगो को 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन प्रदेश सरकार घुमंतु जाति के लोगो को नि:शुल्क भूखंड के पट्टे देने जा रही है। ऐसे में सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर सर्वे हो चुका है। और अब सरकार इनको पट्टे देने जा रही है। जबकि जोधपुर में घुमंतु जाति व अर्ध घुमंतु व विघुमंतु जाति के लोगो को भूखंड दिए जाएंगे। लेकिन जोधपुर जोगी व कालबेलिया व सपेरा जाति के लोगो ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनको इसमें शामिल नही किया जा रहा है। इन लोगो ने सपेरे वाली पुंगी बजाते नाचे गाते महिलाओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए घुमंतु जाति में शामिल करते हुए इनको भी भूखंड देने की मांग की गई है। इन लोगो को कहना है कि वे भी गांव गांव घूमते है और स्थायी ठिकाना नही होने से पूरे दस्तावेज नही होते है और इनको बोलचाल की भाषा के अनुसार इनके दस्तावेजों में जाति इंगित करते समय जोगी व कालबेलिया एक ही है लेकिन योजना में अलग अलग दर्शाया जाता है। ऐसे में अधिकारी इनको योजना का लाभ देना नही चाहते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर नि:शुल्क भूखंड योजना में शामिल करे ताकि इनको भी भूखंड योजना का लाभ मिल सके। केवल स्थानीय अधिकारियों की वजह से ये लोग योजना से वंचित ना रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here